Breaking News17.08.2023भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और NCTE की एक साथ अहम बैठक हुई संपन्न ,

निर्णय स्पष्ट रूप से निकल के आ रहा है।, कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सर्वमान्य है।, लेकिन पूरे देश में 11 अगस्त 2023 से लागू होगा ना कि पूर्व की तिथि में ।

10 अगस्त 2023 तक में जिसने भी B.Ed एवं पेपर फर्स्ट पात्रता परीक्षा पास किए थे, वह सभी मान्य होंगे।
NCTE का गजट नोटिफिकेशन 28 जून 2023 अब पूर्ण रूप से रद्द मान लिए गए हैं
,

सुप्रीम कोर्ट के फैसला के अधीन 11 अगस्त 2023 से पूरे भारत में मान्य होंगे। B.ed और बीटीसी का बिबाद अब पूर्ण रूप से खत्म मान लिया गया है।

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय एवं एनसीटीई के बैठक से निष्पक्ष बाते सामने यही निकाल कर आ रही है, की पूर्व के बहाल शिक्षकों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगी क्योंकि 10 अगस्त 2023 तक एनसीटीई गजट भारत में मान्यता थी ।

11 अगस्त 2023 से पूरे भारत में B.Ed पहले से पांचवी कक्षा में कदापि मान्य नहीं होंगे अब ।

न्यूज़ नई दिल्ली ,,एनसीआर 🌄 जय हिंद जय भारत ( दिल्ली समाचार ) एनसीआर
Date : 17.08.2023

Leave a Comment