आवश्यक सूचनाSession 2023- 2027

निदेशानुसार सूचित करना है कि चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य (प्रतिष्ठा), सत्र 2023-27 में नामांकन के लिए ऑनलाईन आवेदन के समय Ability Enhancement Course (AEC) के रूप में आधुनिक भारतीय भाषाओं (MIL) में हिन्दी, उर्दू, अंग्रेजी, मैथिली एवं संस्कृत का विकल्प दिया गया था

परन्तु राजभवन सचिवालय से (MIL) का जो पाठ्यक्रम प्राप्त हुआ है उसमें हिन्दी, उर्दू, अंग्रेजी एवं मैथिली का पाठ्यक्रम उपलब्ध है

परन्तु (MIL) संस्कृत का पाठ्यक्रम उपलब्ध नहीं है।

अतएव प्रधानाचार्यों से आग्रह है कि उपरोक्म वर्णित सत्र में आपके महाविद्यालय में नामांकित ऐसे छात्र / छात्रा जो (MIL) संस्कृत का चयन किये है तो वैसे छात्र / छात्रा से आवेदन लेकर संस्कृत के स्थान पर (MIL ) हिन्दी / मैथिली / अंग्रेजी सुधार कर दिया जाय

मेजर विषय एवं आरक्षण कोटि को छोड़कर अन्य किसी प्रकार का सुधार हो तो छात्रों से आवेदन लेकर प्रधानाचार्य अपने स्तर से पोर्टल पर सुधार कर देंगे ।

जिन किसी ने संस्कृत ACE या MIL में संस्कृत लिया है कॉलेज को एप्लिकेशन देकर हिंदी या अंग्रेजी मैथिली या उर्दू करवाले

Leave a Comment